मिलएरिया पुलिस ने 20 लाख रुपए का गांजा किया बरामद, गाड़ी सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।


मुकेश शर्मा
रायबरेली (संज्ञान दृष्टि) योगी सरकार के द्वारा चलाए जा रहे नशे के अभियान के तहत रायबरेली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है मिल एरिया व एएनटीएफ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 20 लाख रुपए कीमत के गांजे के साथ तीन शातिर गांजा अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की माने तो तीनों गांजा तस्करों मुकेश रावत पुत्र नंदकिशोर जनपद सुल्तानपुर शिवचरन पुत्र ननकऊ जनपद रायबरेली विभू सिंह पुत्र बृजेंद्र बहादुर सिंह जनपद रायबरेली को मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत रतापुर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार तस्करों के पास से एक कुंटल गांजा जिसकी कीमत लगभग ₹20 लाख रुपए है तीनों तस्करों के पास से एक स्विफ्ट डिजाइन कार up32 FZ 8151 को भी पुलिस ने बरामद किया है यह तीनों तस्कर इसी कार से गांजा तस्करी करते थे वहीं पुलिस ने गिरफ्तार तीनों गांजा तस्करों को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया है
आलोक प्रियदर्शी पुलिस अधीक्षक रायबरेली

