गुरुआ में दो अवैध नर्सिंग होम को किया गया शील,एक भी संचालक को नहीं पकड़ पाई पुलिस

0

संवाददाता रंजीत कुमार

गुरुआ गया (संज्ञान न्यूज) गुरुआ प्रखंड के बीडीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को दो अवैध नर्सिंग होम को शील कर दिया। अधिकारियो की आने की भनक लगते ही अवैध नर्सिंग होम के संचालक फरार हो गए। गुरुआ के बीडीओ मनीष कुमार एवं सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर तनवीर आलम ने बताया कि गुरुआ में 18 अवैध नर्सिंग होम एवं अवैध 7 पैथोलैव के संचालकों के खिलाफ गुरुआ थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। बीडीओ ने बताया कि गुरुआ बाजार के मवेशी अस्पताल के पास अवैध नर्सिंग होम एमएस हेल्थ केयर एवं सागर नर्सिंग होम को शील कर दिया गया। इसके पूर्व भी दो अवैध नर्सिंग होम को शील किया जाचुका है। बीडीओ ने बताया कि शेष अवैध नर्सिंग होम को भी शील किया जाएगा। एफआईआर दर्ज हुए हो गए एक माह से ऊपर, किसी की नही हुई गिरफ्तारी गुरुआ में अवैध नर्सिंग होम एवं पैथोलैव के संचालक के खिलाफ गुरुआ थाना में 11 मई को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर तनवीर आलम ने एफआईआर दर्ज कराई थी। एफआईआर दर्ज हुए करीब एक माह से ऊपर का समय गुजर गया। लेकिन पुलिस एक भी नामजद अवैध नर्सिंग होम एवं पैथोलैव के संचालक को गिरफ्तार नही कर सके। ग्रामीणों चिकित्सकों पुलिस प्रशासनिक पर आरोप लगाया है कि यहा के लोकल प्रशासन के दुबारा बिचौलियों के माध्यम से अवैध वसुली कराई जा रहीं पैसा नहीं देने पर उन क्लिनको पर कारवाई की जाती जब की बहुत से अवैध क्लिनिक मे ऑपरेशन किया जा रहा फिर भी प्रशासन उन क्लिनिक पर कारवाई करने से कतरा रहीं हैं

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: