शाहदरा जिला के विवेक विहार थाना क्षेत्र के एसएचओ ने आम जनता की शिकायत पर मुस्तैदी से दिखाई प्रतिक्रिया।

0

कमल गुरनानी

दिल्ली (संज्ञान न्यूज)। दिल्ली के शाहदरा जिला के थाना विवेक विहार एस एच ओ द्वारा मुकेश नगर के रामलीला ग्राउंड एवं इंदिरा पार्क में रात को 9:00 से 11:30 तक अपनी टीम के साथ गश्त की गयी एवं शरारती एवं असामाजिक तत्वों को वहां से गिरफ्तार किया गया।

तथा वहां लोगों से आए दिन होने वाली समस्याओं के बारे में भी जाना। आए दिन इस क्षेत्र से वहां के नागरिकों द्वारा थाने में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों की शिकायत आती रहती थी जिस पर स्थानीय एसएचओ ने बड़ी ही मुस्तैदी से प्रतिक्रिया दिखाई एवं वहां के लोगों से मुलाकात की और आम जनता की समस्याओं को जल्द से जल्द और इमानदारी से निपटाने का वादा भी किया।

About Author

Leave a Reply

%d