अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दीप प्रज्वलन कर विधायक ने किया शुभारंभ


हर आंगन योग थीम पर मनाया गया नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस।
मतीन उस्मानी
लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़)।आज दिनांक 21 जून 2023 बुधवार फूलबेहड़ खीरी के ब्लॉक परिसर में विधायक श्रीनगर मंजू त्यागी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विश्वनाथ सिंह मौजूदगी में दीप जलाकर शुभारंभ किया।कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ आकांक्षा तिवारी ने किया।हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की योग प्रशिक्षक महिला अल्का शुक्ला द्वारा कॉमन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास अधिकारी-कर्मचारियों के साथ कराया गया।


नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस “हर आंगन योग” थीम पर सम्पूर्ण ब्लॉक में व्यापक स्तर मनाया गया। विधायक मंजू त्यागी ने बताया योग से शरीर एवं मन को स्वस्थ रख सकते हैं एवं प्रतिदिन योग को करना चाहिए। डॉक्टर आकांक्षा तिवारी ने बताया योग हमारे जीवन शैली में परिवर्तन लाकर हमारे अंदर जागरूकता उत्पन्न करता है।


इस अवसर पर सहयोगी दिनेश कुमार स्वक्षक सुरेंद्र पाल भृत्य सुरजीत उपस्थित रह कार्यक्रम को सफल बनाया।