डीएम ,एसपी ने किया जेल का आकस्मिक निरीक्षण


मुकेश शर्मा
जेल में बंद कैदियों से डीएम व एसपी ने की मुलाकात
जेल के अंदर कोई लापरवाही न बरती जाए
रायबरेली (संज्ञान न्यूज़)। जिला कारागार में उस समय हड़कंप मच गया।जब अचानक जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक औचक निरीक्षण करने जिला जेल पहुंच गए।जहा डीएम और एसपी ने जेल का निरीक्षण कर बंदियों से मुलाकात की ।बंदियों के मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।


साथ ही जेल अधीक्षक को डीएम व एसपी ने निर्देश देते हुए कहा की किसी भी प्रकार की जेल के अंदर कोई लापरवाही न बरती जाए।अगर लापरवाही बरती गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।किसी भी बंदी के पास किसी भी हालत में मोबाइल या प्रतिबंधित चीज नही मिलना चाहिए। ना ही कोई मारपीट की ऐसी कोई घटना जेल होनी चाहिए।
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी अचानक रायबरेली कारागार का निरीक्षण करने पहुंच गए।जिससे रायबरेली जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।कारागार के गेट के पास अचानक डीएम और एसपी की गाड़ी पहुंचते ही सुरक्षाकर्मी और जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में जेल से बाहर आकर जेल अधीक्षक ने गेट खुलवाया ।डीएम और एसपी को जेल के अंदर ले गए ।जहा डीएम और एसपी ने जेल का निरीक्षण किया।जेल में बंद कैदियों से मुलाकात किए साथ ही जेल के अंदर सीसीटीवी कैमरे को चेक किया।


जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जेल अधीक्षक को सख्त निर्देश देते हुए कहा की बिना मुलाकात पर्ची के किसी को भी किसी बंदी या कैदियों से मुलाकात न कराई जाए ।अगर ऐसा कर आते कोई पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर पर जिला कारागार अधीक्षक ,प्रभारी जेलर व अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।