आपके मानव अधिकार विषयक बैठक प्रयागराज में सफलतापूर्वक संपन्न ।


संज्ञान दृष्टि टीम
प्रयागराज (संज्ञान दृष्टि)। विगत 25 जून को प्रयागराज में “आपके मानव अधिकार” विषयक बैठक का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न की गई। बैठक में मानव अधिकार विषय पर वक्ताओं ने वक्तव्य देने के साथ साथ लोगों को जागरूक भी किया।
बैठक को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश अपर निदेशक अभिजोत सिंह, जिला उपनिदेशक उमा टंडन, जिला उपनिदेशक मीनू, और समस्त प्रयागराज के सम्मानित सदस्य एवं पदाधिकारीगणो ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए अहम योगदान दिया। बैठक में एक नए कल की आगाज हुआ। कार्यक्रम में इलाहाबाद हाईकोर्ट के सम्मानित अधिवक्ताओं ने भी हिस्सा लिया।
बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय निदेशक सौरभ श्रीवास्तव, केंद्रीय प्रमुख सचिव नमन श्रीवास्तव, एवं केंद्रीय कोषाध्यक्ष रागिनी श्रीवास्तव मौजूद रहे।





