थाना हैदराबाद पुलिस द्वारा, 01 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर 02 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।


मनोज वर्मा
लखीमपुर (संज्ञान दृष्टि)।पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों के निर्माण/बिक्री/परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 27.06.2023 को थाना हैदराबाद पुलिस टीम द्वारा गस्त व चेकिंग के दौरान 01 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर 02 नफर अभियुक्तों 1.सुरजन पुत्र बुलाकी निवासी सर्वोदयनगर कस्बा व थाना गोला जनपद खीरी एवं 2.सत्यभान सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी बेलबूढी थाना हैदराबाद जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना हैदराबाद पर मु०अ०सं० 269/23 व मु०अ०सं० 270/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान मा० न्यायालय भेजा गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1.सुरजन पुत्र बुलाकी निवासी सर्वोदयनगर कस्बा व थाना गोला जनपद खीरी
2.सत्यभान सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी बेलबूढी थाना हैदराबाद जनपद खीरी
आपराधिक इतिहास अभियुक्त सुरजन पुत्र बुलाकी
1.मु०अ०सं० 283/2021 धारा 489इ थाना गोला
2.मु०अ०सं० 284/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गोला
बरामदगी
01 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
- उ0नि0 मो० जुबेर अहमद, थाना हैदराबाद
- उ0नि0 दुर्वेश कुमार गंगवार, थाना हैदराबाद
- हे0का0 अरुण रावत, थाना हैदराबाद
- हे0का0 रामपलट यादव, थाना हैदराबाद