थाना शाहगंज पुलिस टीम ने आनलाइन ठगी के शिकार हुए शोयेब आलम को 247000.00 रुपये वापस कराया गया ।


संज्ञान दृष्टि टीम
जौनपुर (संज्ञान दृष्टि)।
डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर के कुशल निर्देशन व श्री शुभम तोड़ी, क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक शाहगंज जौनपुर के नेतृत्व में साइबर ठगी का शिकार हुए मो. कैफ पुत्र श्री शोयेब आलम निवासी एराकियाना थाना शाहगंज जौनपुर को 247000.00 रुपये वापस दिलाया गया। शोयेब आलम से दिनांक 03.02.2023 से शेयर मार्केट में पैसा डबल होने के नाम पर कई किश्तो में आनलाइन पैसा लेकर आनलाइन ठगी किया गया था। थाना शाहगंज के कम्प्यूटर आपरेटर नीरज शर्मा द्वारा छानबीन व काफी प्रयास कर आवेदक मो. कैफ का 247000.00 रुपये वापस कराया गया है।
पैसा वापस कराने वाली टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री आदेश कुमार त्यागी थाना शाहगंज जनपद जौनपुर।
2.अपराध निरीक्षक श्री जनार्दन यादव थाना शाहगंज जनपद जौनपुर।
3.कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड ए नीरज शर्मा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर।