आइए देखते हैं आखिर किसने फुटपाथ पटरी दुकानदार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, और पटरी दुकानदारों को धमकाया ।

0

झूठे मुकदमे में फंसा देने की कही गई बात।

लखीमपुर खीरी के प्रार्थी बृजेश पटवा फुटपाथ पटरी दुकानदार समिति पंजीयन उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुत्र स्वर्गीय सदानंद थाना कोतवाली सदर जिला लखीमपुर खीरी के निवासी हैं।

घटना क्रम कुछ इस प्रकार है दिनांक 21.6.2023 समय करीब 2:30 सायं अमित सोनी पद व पता अज्ञात व फैज खान राजस्व निरीक्षक व अन्य सहयोगी पटवा मंडी श्री राम नवमी बाजार पहुंचकर चाकू छुरी से फुटपाथ पटरी दुकानदारों की दुकानों के ऊपर पड़ी झिल्ली व त्रिपाल में लगी रस्सी काटने लगे व दुकानदार महिलाओं को छूरी चाकू से धमकाते हुए कि तुम्हें भी काट देंगे व उन पर छुरियां भी चलाने की कोशिश की।
जल्दी से अपनी दुकान व जगह खाली कर दो तब तक अधिशासी अभियंता नगर पालिका परिषद लखीमपुर संजय कुमार सहयोगियों के साथ आए कहने लगे यहां का कोई चंदा भी नहीं जमा होता है, इसलिए इनकी दुकाने नगर पालिका लखीमपुर पटरी फुटपाथ से फेंक दी जाएंगी, दुकानदारों के विरोध करने पर दुकानदारों को गंदी गंदी गालियां देने लगे जिससे महिला व कमजोर दुकानदार फुटपाथ पर रेड्डी लगाने से डरे हुए हैं, अध्यक्ष बृजेश पटवा पर राजनीतिक दबाव के कारण फुटपाथ दुकानदार सहित पर झूठा मुकदमा अधिशासी अभियंता नगर पालिका संजय कुमार पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाकर मुकदमा लिखवा देना चाहते हैं जो बराबर आए दिन पटरी दुकानदारों को भगाने की कोशिश में लगे रहते हैं,
श्रीमान जी से कहना है कि उपरोक्त प्रार्थना पत्र स्वीकृत करके सक्षम अधिकारी से जांच करा कर विपक्षी गणों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का कष्ट करें ।
प्रार्थी
बृजेश पटवा पुत्र सदानंद निवासी मोहल्ला संकटा देवी थाना कोतवाली सदर लखीमपुर खीरी

About Author

Leave a Reply

%d