जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए सिविल कोर्ट परिसर में अधिवक्ता बंधुओं के बीच चला हस्ताक्षर अभियान

0

अनिल कुमार श्रीवास्तव

लखीमपुर (संज्ञान दृष्टि)। लखीमपुर खीरी में आज जनसंख्या नियंत्रण कानून हस्ताक्षर अभियान बृजेश मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष जनसंख्या समाधान फाउंडेशन, सर्वेश शुक्ला जिला संगठन मंत्री जनसंख्या समाधान फाउंडेशन , प्रांजल शुक्ला नगर अध्यक्ष जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के संयोजन में सिविल कोर्ट परिसर में अधिवक्ता बंधुओं के साथ हस्ताक्षर अभियान रहा । अधिवक्ता बंधुओं ने जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए चलाए जा रहे हैं राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान को बेहद जरूरी बताया और अपील की प्रधानमंत्री मोदी जनसंख्या नियंत्रण कानून पूरे देश में सभी पर एक समान दो बच्चों का कानून दो के बाद फुलस्टॉप लागू करें। आज के अभियान में बृजेश मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने बताया की जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए लगातार हस्ताक्षर अभियान नगर में चल रहा है हम लोग 11 जुलाई 2023 को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी को जनसंख्या नियंत्रण कानून जल्द से जल्द लागू करने के लिए एक ज्ञापन भेजा जाएगा और कहा कि हम लोग छोटा परिवार सुखी परिवार अपनाएं हैं छोटा परिवार सुखी परिवार का संदेश पूरे देश में सभी को समझना होगा छोटा परिवार सुखी परिवार ही देश में खुशहाली ला सकता है व परिवार को शिक्षित परिवार बना सकता है इसलिए प्रधानमंत्री मोदी देश में बढ़ती आबादी के बारे में सोचना चाहिए और दो बच्चों का कानून जल्द से जल्द पूरे देश में सभी पर लागू करना चाहिए जिला संगठन मंत्री सर्वेश शुक्ला ने लोगों से हस्ताक्षर अभियान में भाग लेने की अपील की जिससे हमारे प्रधानमंत्री मोदी जन आवाज से उठती मांग जनसंख्या नियंत्रण कानून के बारे में सोचेंगे और सभी पर जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करेंगे। अधिवक्ता बंधुओं ने एक स्वर में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की अपील की आज के अभियान में ब्रजेश मिश्र जिला अध्यक्ष जनसंख्या समाधान फाउंडेशन, सर्वेश शुक्ला जिला संगठन मंत्री जनसंख्या समाधान फाउंडेशन , प्रांजल शुक्ला के संयोजन में अधिवक्ता बंधु अनुराग तिवारी पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता संघ , अजय कुमार पाण्डेय पूर्व महामंत्री जिला अधिवक्ता संघ , राहुल तिवारी सनातन , सुधीर राज , अभिषेक तिवारी , अंबिका वर्मा , संजीत वर्मा, प्रदीप कुमार सिन्हा , अविनाश चतुर्वेदी, अनुज श्रीवास्तव, कमल मिश्रा, योगेंद्र सिंह , विमल पांडे, नील कमल वर्मा, विवेक अवस्थी, दिनेश सिंह , आदि अधिवक्ता बंधुओं ने उत्साह पूर्वक जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए हस्ताक्षर कर अभियान में भाग लिया ।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: