परिषदीय विद्यालयों में एक साथ संपन्न हुई पी.टी.एम और सघन निरीक्षण

0

औचक सघन निरीक्षण में 07 शिक्षक पाए गए गैर हाजिर

अनिल कुमार श्रीवास्तव

लखीमपुर खीरी (संज्ञान दृष्टि)।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री प्रवीण कुमार तिवारी के निर्देश पर जिले के समस्त परिषदीय विद्यालयों और केजीबीवी में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी आयोजन और विशेष सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया।
ज्ञातव्य हो कि स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जनपद के प्रत्येक ब्लाकों के परिषदीय विद्यालयों और केजीबीवी में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी के आयोजन और विशेष सघन निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है।
बीएसए ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी श्री महेंद्र बहादुर सिंह और मुख्य विकास अधिकारी श्री अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय जाने के लिए प्रेरित करने के लिए जनजागरुकता के तहत विद्यालयों में पीटीएम और निरीक्षण अभियान कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
आज दिनांक 07 जुलाई 2023 को पांच ब्लाकों फूलबेहड़, धौरहरा, गोला कुंभी, नकहा, पसगवां एवम नगर के परिषदीय विद्यालयों में पी.टी.एम. का आयोजन और विशेष सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया।
इस प्रकार 05 से 07 जुलाई 2023 तक जनपद के 3122 परिषदीय विद्यालयों और केजीबीवी में सफलतापूर्वक अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अभिभावकों को अपने बच्चों को नियमित साफ सुथरे यूनिफॉर्म में विद्यालय भेजने के लिए जागरूक किया गया। सभी अभिभावकों से नियमित विद्यालय से जुड़े रहने का अनुरोध किया गया।
अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी एवम विशेष सघन निरीक्षण अभियान कार्यक्रम के प्रभारी डीसी एमआईएस श्री पुष्पेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी एवम जिला समन्वयको ने पूर्ण मनोयोग से लगकर पीटीएम और विशेष सघन निरीक्षण दोनों कार्यक्रमों को सफल बनाया है।

औचक सघन निरीक्षण में 07 शिक्षक पाए गए गैर हाजिर आज दिनांक 07 जुलाई 2023 को हुए विशेष सघन निरीक्षण में विकास क्षेत्र ईसानगर में 02 सहायक अध्यापक, मितौली में 01प्रधानाध्यापक, और 02 अनुदेशक, नकहा में 01शिक्षामित्र, गोला कुंभी में 01 अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री प्रवीण कुमार तिवारी ने विशेष सघन निरीक्षण अभियान को सफल बनाने हेतु समस्त खंड शिक्षा अधिकारी और समस्त जिला समन्वयकों को और पीटीएम कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: