शिव बालाजी धाम में श्रद्धालुओं ने दूध और जल से किया महादेव का अभिषेक

0

हनुमान जी का भव्य श्रंगार भी किया

गाजियाबाद। गुलमोहर एन्क्लेव स्थित श्री शिव बालाजी धाम मन्दिर में श्रावण मास की शिवरात्रि के अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महादेव का दूध, जल, शहद व इत्र से अभिषेक किया। इसी के साथ मन्दिर में विराजमान बजरंगबली का भव्य श्रंगार भी किया गया।
मन्दिर के पुजारी पँ राजीव मिश्रा ने श्रावण मास की शिवरात्रि का महत्व बताते हुए कहा कि श्रावण मास में भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाकर उनका अभिषेक किया जाता है। सावन के पवित्र मास में भगवान शिव को सपर्मित शिवरात्रि व्रत का बहुत महत्व है। मान्यता है कि इस दिन व्रत और विधिवत पूजा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और भक्तों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।

श्रावण मास की शिवरात्रि का महत्व इसीलिए बहुत ज्यादा माना जाता है क्योंकि सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को अत्यंत प्रिय है। श्रावण मास की शिवरात्रि पर भक्तों को भगवान शिव का जलाभिषेक करना चाहिए । इस अवसर पर मन्दिर पर गुलमोहर एनक्लेव निवासी अंशुल गोयल द्वारा ठंडाई एवं खीर का प्रसाद भी वितिरत किया गया।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: