देवकली जाने वाली रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे देते हैं मौत को दावत


लखीमपुर (संज्ञान दृष्टि)। लखीमपुर खीरी जिले में लखीमपुर से देवकली होते हुए अलीगंज को जाने वाली सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है बड़े-बड़े गड्ढे देते हैं मौत की दावत बताते चले कि ये वही देवकली है जहां प्राचीन काल का पौराणिक मंदिर है, ये वही देवकली है जहां राजकीय मेडिकल कालेज बन रहा हैइसी रोड़ पर मथना है ये वही मथना है जहां बहुत ही बुजुर्ग हस्ती की मजार हैं, ये वही मथना है जहां रोडवेज की वर्कशाप भी बनने जा रही है।


एक आश्चर्यजनक बात बता दें कि इस जगह से जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक का कार्यालय महज़ चंद किलोमीटर दूर है और तो और सत्ताधीशों की पार्टी का कार्यालय तो चंद कदमों दूर है। जहां पर सत्ताधारी के बड़े-बड़े नेता इसी रोड से गुजरते हैं लेकिन किसी को क्या फर्क पड़ता है कि आने जाने वाले इस सड़क पर गिरे या मरें किसी से क्या। रोड इतनी ज्यादा खराब है कि आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं और ज्यादातर परेशानी मरीजों को लाने ले जाने में होती है स्थानीय नागरिक कई बार उच्चाधिकारियों को शिकायत कर चुके हैं लेकिन तब भी शासन-प्रशासन इस रोड के लिए नहीं जाग रहा है योगी सरकार की गड्ढा मुक्त योजना का लखीमपुर प्रशासन पर नहीं पड़ रहा है कोई भी असर, आखिर कब तक इस रोड पर लोग चोटिल होते रहेंगे।