न्यायालय का आदेश नहीं मानते दबंग भूमाफिया जबरन कब्जा करके हथियाना चाहते जमीन

0

मुकेश शर्मा

दबंग भू माफियाओं को नहीं रहा पुलिस का भय, युवक को बेरहमी से लात घूसों से किया पिटाई जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

डलमऊ रायबरेली (संज्ञान न्यूज़) पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी जितने सजग और संवेदनशील हैं। उतना सजग संवेदनशील डलमऊ थाना प्रभारी नहीं दिख रहे हैं। कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों में बाढ़ सी आ गई है चोरी चुनौती टप्पे बाजी और मारपीट वह हवाई फायरिंग जैसी वारदातों से लोग क्षेत्र में दहशत से जीने को मजबूर हैं। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के कड़े निर्देश के बाद भी अपराधियों की धरपकड़ तो दूर पुलिस अपराध नियंत्रण नहीं कर पा रही है। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में एक से बढ़कर एक घटित हो रही वारदातों ने पुलिस की लचर कार्यशैली से पर्दा हटा दिया लोग न्याय के लिए भटक रहे हैं। वहीं वारदात के बाद पुलिस नाकामी की लकीर पीटने में जुटी हुई है।

डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अपराधी लगातार आपराधिक वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं लेकिन कोतवाली पुलिस अपराधिक वारदातों का पर्दाफाश करने में असफल साबित हो रही है। डलमऊ प्रभारी निरीक्षक की सुस्त कार्यशैली व आपराधिक घटनाओं का पर्दाफाश नहीं हो पाने से अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं। मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे नया मजरे बेलाहनी गांव का है ।जहां पर दबंग भू-माफिया सुरेश लोधी पुत्र शंभू की जमीन पर जबरन टैक्टर चलवाकर कब्जा करना चाहते थे। जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो दबंग भू माफियाओं ने अपने पुत्रों संग मिलकर पीड़ित युवक को लाठी-डंडों और लात घुस उसे जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित सुरेश लोधी ने बताया कि उक्त जमीन का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। उसके बावजूद भी दबंग भू माफिया पीड़ित की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। दबंग भू माफियाओं ने पीड़ित की जमकर पिटाई कर दी।हालत गंभीर होने पर परिजनों ने आनन फानन डलमऊ सीएचसी लेकर गए जहां हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां हालत गंभीर बनी हुई है। वही इस मामले में डलमऊ थाना प्रभारी पंकज तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत हैं मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

About Author

Leave a Reply

%d