बाबा बालेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिए भक्तों की लगी लम्बी कतार

0

मुकेश शर्मा

लालगंज,रायबरेली (संज्ञान न्यूज़)। हिंदुओं की आस्था एवं धार्मिक पीठ बाबा बालेश्वर मंदिर में भोर से ही जलाभिषेक के लिए भक्तों की लंबी कतार लग गई वहीं दूसरी ओर रघुवीर धाम हॉस्पिटल के चेयरमैन नामचीन समाजसेवी रमेश दीक्षित और निदेशक डॉ मोनिका मिश्रा के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया वही देवों के देव महादेव की पूजा अर्चना के लिए सावन के दूसरे सोमवार को भोर 2:00 बजे से ही मंदिरों में भक्तों का ज्वार उमड़ पड़ा जलाभिषेक करने के लिए भक्त घंटो तक लाइन में खड़े रहे लालगंज क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल बाबा बालेश्वर मंदिर में पंडित झिलमिल जी महाराज द्वारा भगवान भोलेनाथ का विधि विधान मंत्रोचार के साथ जलाभिषेक किया गया यही नहीं बल्कि गोविंदपुर वलौली स्थित श्री शंकरेश्वर शिव मंदिर, सातनपुर स्थित सत्नेश्वर, साथ ही गेगासो स्थित मुंडमालेश्वर महादेव एवं बैरुआ गांव स्थित कृपालेश्वर महादेव मंदिर व बहिरेश्वर बाबा मंदिर में भी सावन के दूसरे सोमवार को जलाभिषेक हेतु भक्तों की लंबी कतार लगी रही वही बाबा बालेश्वर मंदिर कमेटी के सेवादारों कीर्ति मनोहर शुक्ला अनुज अवस्थी पूर्व प्रधान राजकिशोर सिंह बघेल द्वारा भव्य मेले का भी आयोजन किया गया वही इस दौरान प्रशांत दिक्षित डॉक्टर मणि मिश्रा पूर्व मंत्री गिरीश नारायण पांडे अंबुज दीक्षित डॉ धर्मेंद्र सिंह रंजन शुक्ला श्रीकांत त्रिवेदी रवि बाजपेई विनोद आदि ने भंडारे के कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया वही इस दौरान स्थानीय शासन प्रशासन की तैयारियां चुस्त और दुरुस्त रहीं।

About Author

Leave a Reply

%d