लकडाही में अशोक हत्याकांड के डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलिस के गिरफ्त से दूर


रंजीत कुमार गुरुआ
गुरुआ (संज्ञान न्यूज़)।थाना क्षेत्र के पलुहार पंचायत के लकडाही गांव निवासी सह इंजीनियर अशोक कुमार यादव की अज्ञात अपराधियों ने घर से बुलाकर गुलनि के बधार में धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी थी,पीड़ित ने इस घटना को लेकर स्थानीय पुलिस को लिखित आवेदन देकर इस मामले में अज्ञात लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी।हालाकि एक अभियुक्त अशोक की नई नवेली पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।नई नवेली दुल्हन की मौसेरा बहनोई को पुलिस ने संदेह पर थाना लाकर पूछताछ की थी।लेकिन थाना से पूछताछ करने के एक बाद ही उस युवक की शव संदेहास्पद स्थिति में आमस के आसपास मिले। एक साथ इन दोनो घटना की डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी गुरुआ पुलिस इन हत्यारा को अभीतक नही पकड़ पाई है।


हालाकि पुलिस के पकड़ने के लिए कई सबूत में मिल गए है,किंतु पुलिस इस सबूत होने के बाद भी इस मामले को लिपा पोती करने में जुटी हुई है।इस घटना को लेकर पीड़ित के छोटे भाई धर्मेंद्र कुमार यादव एन उनके परिवार बालो को गुरुआ पुलिस से विश्वास टूटता नजर आ रहे हैं। इसी घटना को खुलासा करने के लिए उन्होंने गया के वरीय पुलिस पदाधिकारी से इस कांड में में अभियुक्त को अपने स्तर से अनुसंधान करते हुए दोषी अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है ।