प्राथमिक विद्यालय मुगलीपुर में वृक्षारोपण जन आंदोलन 2023 के तहत प्रधानाचार्य अनुराधा तिवारी ने किया वृक्षारोपण ।

0

मनोज कुमार वर्मा

लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़) बेहजम ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मुगलीपुर में वृक्षारोपण जन आन्दोलन 2023 के अन्तर्गत प्रदेश में लगाए जा रहे 35 करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य के दृष्टिगत आज दिनांक 22.07.2023 को प्रधानाचार्य अनुराधा तिवारी, सहायक अध्यापक प्रियंका द्विवेदी व आरती सिंह के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण अभियान के तहत प्रधानाचार्य अनुराधा तिवारी ने कहा कि वृक्षारोपण मानवता की रक्षा के लिए बहुत जरूरी हैं, वृक्ष लगाकर हम अपने पर्यावरण व परिवेश को स्वच्छ व सुन्दर बना सकते हैं। प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने एवं वातावरण के लिए खतरनाक प्लास्टिक जैसे कई पदार्थों का उपयोग बंद करने के लिये जागरूक किया गया तथा वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण के इस महाअभियान को सफल बनाने की अपील की गयी। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ व बच्चे मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

%d