कड़ी मेहनत करके 22 घंटे बाद मगरमच्छ के चंगुल से, निकाला गया सचिन का शव।


कड़ी मेहनत करके 22 घंटे बाद मगरमच्छ के चंगुल से, निकाला गया सचिन का शव।
धर्मेश शुक्ल क्राइम ब्यूरो लखीमपुर (संज्ञान दृष्टि)
लखीमपुर खीरी (संज्ञान दृष्टि) पूरा मामला आपको बताएं 24 जुलाई 2023 दिन सोमवार थाना फूलबेहड़ में बंधे के अंदर लंगडीपुर गांव में, स्कूल से पढ़कर आया सचिन कुमार पुत्र महेश अपने घर के बाहर बंधी नाव पर खेल रहा था, वहीं पर शिकार के चक्कर में घात लगाए मगरमच्छ ने सचिन पर जोरदार वार करके पानी के अंदर खींच ले गया।
आस-पड़ोस के लोगों के द्वारा देखे जाने पर हल्ला मचाया गया, परंतु मगरमक्ष सचिन को गहरे पानी में लेकर बैठ गया। सभी गांव वासी क्षेत्रवासी, पुलिस प्रशासन, तहसील प्रशासन जिला पंचायत सदस्य प्रधान लेखपाल व पत्रकार धर्मेश शुक्ला दिन रात लगभग बीसों नाव से कड़ी मेहनत करके मगरमच्छ को मौका नहीं दिया कि वह उसको ऊंचे सूखे स्थान पर ले जा कर निवाला बना सके, सुबह एनडीआरएफ की टीम पहुंचने के बाद दोपहर तक उसके शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।









