लखीमपुर के विद्वानों ने दिए शैक्षिक उन्नयन के गुर


लखीमपुर के विद्वतजनों ने किया अभिभावकों एवं विद्यार्थियों से संवाद
● पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में संपन्न हुई विद्वत परिषद की बैठक
अनिल कुमार श्रीवास्तव
लखीमपुर (संज्ञान न्यूज)। आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई बोर्ड में विद्वत परिषद की आवश्यक बैठक आहूत की गई। इस बैठक में नगर के विद्वान लोग उपस्थित रहे।विद्वत जनों मे डॉ एस सी मिश्रा , ज्ञानेंद्र सक्सेना ,डॉक्टर डीएन शुक्ला, डॉ नमिता श्रीवास्तव, दीप शिखा मिश्रा, अभय कुमार अग्निहोत्री , डॉ अशोक कुमार शर्मा, राम मोहन गुप्ता, प्रदीप वर्मा, अनुपम कुमार सक्सेना एडवोकेट,मंजू त्रिवेदी, कर्नल सी पी मिश्रा, शिव कुमार त्रिवेदी,वरिष्ठ आचार्य देवी प्रसाद तिवारी, यू पी बोर्ड प्रधानाचार्य डॉ योगेंद्र प्रताप सिंह व विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान जी सहित अनेक अभिभावक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


बैठक के प्रमुख विचारणीय बिंदु भैया बहनों की उपस्थिति का कम होना, समय प्रबंधन, भैया बहनों का सर्वागीण विकास, पठन पाठन संबंधी विषय, कैरियर काउंसलिंग, अभिभावक एवं भैया बहनों के साथ विद्यालय परिवार का संवाद आदि रहे। इस अवसर पर सभी विद्यत जनों ने अपने अपने सुझाव विद्यालय परिवार के साथ साझा किए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान ने कहा की आप सभी के द्वारा दिए गए सुझाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। प्रधानाचार्य ने आए हुए समस्त विद्वत जनों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि आपके सुझाव विद्यालय में लागू किए जाएंगे।