गुरूआ प्रखंड सेमारू पंचायत मे नलजल योजना फेल कृषि सिंचाई का किया जा रहा था कार्य

0

सावादाता रंजीत कुमार

गुरुआ( संज्ञान न्यूज )प्रखण्ड के सिमरू पंचायत के पवरा गांव में विगत एक माह मोटर में खराबी आने से ग्रामीणों को नल का पानी नहीं मिल रहा हैजिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।इधर ग्रामीणों का शिकायत है की नलजल योजना से कृषि का कार्य भी किया जा रहा है।

बताते चलें कि मुख्यमंत्री नल जल योजना लाई गई है
जिसका उद्देश्य था कि हर घर नलजल की योजना लाभ ग्रामीणों को मिल सके लेकिन सिमरू पंचायत पवरा गांव के वार्ड संखया 2 के नल जल योजना के बोरबेल से कृषि कार्य किया जा रहा था।


जिसे मोटर में खराबी आ गई ।ग्रामीणों की शिकायत पर सिमरू पंचायत समिति सदस्य नदीम खान गांव में पहुंच कर जायजा लिया उन्होंने बताया कि अधिकारियो की मिलीभगत से नल जल की योजना का बोरवेल से कृषि कार्य मे उपयोग किया जा रहा हैं जिसे ग्रामीणों को पेयजल की उन्होंने गुरुआ उच्च पदाधिकारी से बात कर पेयजल समस्या को दूर करने की मांग की है

About Author

Leave a Reply

%d