इस्कॉन लखीमपुर द्वारा सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन, पंजीकरण 2 तक ।

0

इस्कॉन लखीमपुर द्वारा सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन, पंजीकरण 2 तक!

रिपोर्ट :- स्पर्श सिन्हा

लखीमपुर खीरी :- श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में इस्कॉन लखीमपुर द्वारा भव्य सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की श्रंखला आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। आपको बता दें, बच्चों हेतु निबंध लेखन, कला चित्रण, फेस पेंटिंग तथा कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 3 सितंबर 2023 को इस्कॉन लखीमपुर सेंटर, निकट एलीट इन होटल में किया जा रहा है। जिसमे 5 वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चे प्रतिभाग कर सकते हैं। इस्कान लखीमपुर के मीडिया प्रभारी नूतन मिश्रा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु प्रतिभागी बच्चों को 2 सितंबर तक पंजीकरण कराना होगा, जिसे पूर्णतः निशुल्क रखा गया है। वहीं प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों का ऐलान 7 सितंबर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर किया जाएगा, तो वहीं पुरस्कार वितरण 8 सितंबर की सांयकाल में किया जाएगा। आपको विशेष प्रारूप बताते चलें कि इसी वर्ष मार्च माह में स्थापित हुए इस्कॉन लखीमपुर द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी में श्री ठाकुर जी का अभिषेक, आरती, झांकी तथा प्रसाद वितरण व गायन, ड्रामा, क्विज आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी अयोजन किया जाएगा।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: