यातायात पुलिस जौनपुर द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात अपराधों के विरूद्ध विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाकर प्रवर्तन का कार्यवाही किया गया।

0

यातायात पुलिस जौनपुर द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात अपराधों के विरूद्ध विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाकर प्रवर्तन का कार्यवाही किया गया।

संज्ञान दृष्टि टीम

जौनपुर (संज्ञान दृष्टि )।आज दिनांक-01.09.2023 को सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा. अजय पाल शर्मा के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी यातायात, श्री देवेश सिंह जी के निकट पर्यवेक्षण तथा यातायात प्रभारी, जी डी शुक्ला के नेतृत्व में यातायात पुलिस जौनपुर द्वारा जनपद जौनपुर के मुख्य स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें यातायात नियमों का पालन न करने वाले कुल 196 वाहनों के चालान किये गये । जिसमें जनपद के सार्वजनिक मार्गो, चौराहों व तिराहों पर लगातार भ्रमणशील रहकर यातायात पुलिस जौनपुर द्वारा आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों के पालन करने हेतु जैसे- नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहनो पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया । सभी को अवगत कराया गया कि “सीटबेल्ट” का प्रयोग व दो पहिया वाहन चलाते समय “हेलमेट” का प्रयोग अवश्य करें ।

यातायात नियमों के उलंघन में की गयी कार्यवाही का विवरणः-
1.संपूर्ण चालानः- 196
2.संपूर्ण कारित राजस्वः- 2,56,000/रु0

About Author

Leave a Reply

%d