दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने मलाई मंदिर में तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की मानसिक बेहतरी के लिए प्रार्थना की
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने मलाई मंदिर में तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की मानसिक बेहतरी के लिए प्रार्थना की
गीता शर्मा
नई दिल्ली (संज्ञान न्यूज)।दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा ने भाजपा एवं तमिलनाडु सेल के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ आर.के. पुरम स्थित उत्तरा स्वामी मलाई मंदिर में प्रार्थना की और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. सटेलिन को बेहतर समझ प्रदान करने के लिए प्रार्थना की। स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने दो दिन पहले सनातन धर्म के उन्मूलन का आह्वान किया था।
श्री वीरेंद्र सचदेवा के साथ दिल्ली विधानसभा में एलओपी श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी, सांसद श्री रमेश बिधूड़ी, नई दिल्ली जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजीव राणा, पूर्व विधायक श्री अनिल शर्मा, तमिलनाडु सेल के संयोजक श्री मुथुस्वामी, सह संयोजक के.जी. दंडपाणि, सुमिसकिंडन, वल्लिकन्नु और अन्य कार्यकर्ता थे।
श्री वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि तमिलनाडु अन्य हिंदू मंदिरों के अलावा भगवान रामेश्वरम और देवी मीनाक्षी की भूमि है और उस राज्य के मुख्यमंत्री के बेटे की ओर से सनातन धर्म को खत्म करने की मांग वाला बयान चौंकाने वाला और निंदनीय है। यह बयान तमिलनाडु में DMK के अंत और I.N.D.I.A. गठबंधन के देशव्यापी पतन को सुनिश्चित करेगा जिसमें डीएमके बड़ी भागीदार है।
श्री वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज हम यहां उदयनिधि स्टालिन की मानसिक बेहतरी सद्बुद्धि देने के लिए प्रार्थना करने आए हैं।
श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि डीएमके और स्टालिन हमेशा हिंदुत्व के खिलाफ रहे हैं, लेकिन सनातन धर्म के उन्मूलन के लिए उनके बेटे के बयान की निंदा ना करके तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मुख्यमंत्री बन रहने के सभी संवैधानिक और नैतिक अधिकार खो दिये हैं।
सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने कहा कि मंत्री उदयनिधि स्टालिन का बयान नफरत फैलाने वाला भाषण है और हम उम्मीद करते हैं कि माननीय तमिलनाडु उच्च न्यायालय स्वत: संज्ञान लेगा।