समाजवादी महिला सभा 6 सितंबर को लखीमपुर में बैठक कर करेगी संगठन समीक्षा


समाजवादी महिला सभा 6 सितंबर को लखीमपुर में बैठक कर करेगी संगठन समीक्षा
● कार्यक्रम में मनोनयन पत्र वितरण के साथ प्रदेश अध्यक्ष करेंगी पत्रकार वार्ता
अनिल श्रीवास्तव
लखीमपुर (संज्ञान दृष्टि)। समाजवादी महिला सभा लखीमपुर खीरी आगामी 6 सितंबर को स्थानीय लोहिया भवन स्थित पार्टी कार्यालय में संगठन समीक्षा विषयक बैठक आहूत कर सांगठनिक गतिविधियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने की प्रभावी रणनीति बनाएगी। कार्यक्रम में मनोनयन पत्र भी वितरित किये जायेंगे। इस दौरान पत्रकार वार्ता का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति दर्ज करवाते हुए सपा महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव सपा कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाएंगी। उक्त जानकारी समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष खीरी प्रख्याति खरे ने एक विज्ञप्ति में दी। जिलाध्यक्ष ने सपा विचारधारा से जुड़ी मातृशक्ति का आह्वान करते हुए कहा है कि अधिक से अधिक उपस्थिति दर्ज करवाते हुए कार्यक्रम को सफल बनायें।