अब बेसिक के विद्यार्थी देंगे NAT परीक्षा, दक्षता का होगा आंकलन

0

रिपोर्ट :- स्पर्श सिन्हा

लखीमपुर खीरी ( संज्ञान न्यूज़) ।उत्तरप्रदेश में बेसिक के विद्यालयों में अध्यन कर रहे विद्यार्थियों के लिए नैट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर जनपद खीरी में भी तैयारियों पर जोर दिया जा रहा है। आपको बता दें कि आगामी 11 एवं 12 सितंबर 2023 को खीरी जिले में आयोजित की जा रही इस परीक्षा में भाषा, गणित व विज्ञान विषय मे बच्चों की दक्षता का आंकलन किया जाएगा। यह परीक्षा नैट परीक्षा की तैयारी के विषय मे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि नैट परीक्षा का आयोजन सरल एप के माध्यम से ओएमआर आधारित किया जाएगा। कक्षा 1 से 3 तक के विद्यार्थियों की शीट सवालों के आधार पर शिक्षक खुद भरेंगे जबकि कक्षा 4 से 8 तक के विद्यार्थियों को खुद ओएमआर शीट भरनी होगी। परीक्षा का समय प्रातः 8:50 बजे से 10:20 बजे तक निर्गत किया गया है। वहीं गौरतलब यह भी है कि 11 सितंबर को कक्षा 1 से 3 तक तथा 12 सितंबर को कक्षा 4 से 8 तक के विद्यार्थी परीक्षा देंगे। बीएसए ने यह भी बताया कि NIPUN Assessment Test (NAT–1) कराये जाने के सम्बन्ध में सभी सम्बंधित अधिकारियों, जिला समन्वयक, एसआरजी, एआरपी, विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक शिक्षिकाओं एवं पर्यवेक्षकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं।

परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत सभी बच्चों का सरल ऐप के माध्यम से निपुण लक्ष्य/लर्निंग आउटकम पर आधारित त्रैमासिक आकलन के क्रम में निर्देश दिए गए हैं वहीं कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों का भाषा एवं गणित तथा कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों का गणित एवं विज्ञान विषय का आकलन किया जायेगा। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विकासखंड के प्रत्येक विद्यालय में प्रश्न पत्र एवं ओएमआर शीट की उपलब्धता परीक्षा की तिथि से एक दिवस पूर्व सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा को शुचितापूर्वक एवं समयान्तर्गत परीक्षा संपन्न कराने हेतु प्रत्येक विद्यालय के लिए एक पर्यवेक्षक नामित किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि डायट प्राचार्य बृजभूषण चौधरी की अध्यक्षता में एक कोर कमेटी भी गठित है, यह कमेटी नैट परीक्षा से सम्बंधित समस्त तैयारियों की समीक्षा करेगी। NAT आकलन का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु प्रत्येक अधिकारी /DC/ SRG, ARP एवम शिक्षकगण को निर्देशानुसार अपनी भूमिका के विषय में बता दिया गया है तथा शुचिता के साथ नकलविहीन परीक्षा का संचालन कराया जायेगा। खंड शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक विद्यालय में ससमय प्रश्न पत्र एवं OMR शीट की आपूर्ति हो। यह भी सुनिश्चित किया जाये कि विद्यालय के लिये पर्यवेक्षक का आवंटन एवं नकलविहीन परीक्षा के संचालन हेतु पूर्ण तैयारी कर ली गयी हो। अभिभावको से संपर्क कर एवं परीक्षा के दिन विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाये। सभी अधिकारीगण एवं मेंटर्स निर्देशानुसार परीक्षा के दिन भ्रमणशील रहेंगे और सकुशल परीक्षा के संपादन में अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। नैट परीक्षा हेतु जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। परीक्षा के दिन कंट्रोल रूम टीम के सदस्य मॉनिटरिंग करेंगे एवं विद्यालय स्तर से प्राप्त प्रत्येक समस्या का त्वरित समाधान करेगी। इसी क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी शिक्षा अधिकारियों, जिला समन्वयको, एसआरजी, एआरपी, प्रधानाध्यापको, पर्यवेक्षकों, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं से परीक्षा को शुचिता पूर्ण संपन्न करने का आह्वान किया है।

About Author

Leave a Reply

%d