थाना कपिलवस्तु पुलिस द्वारा 09 बोरी यूरिया खाद व 01 अदद टेम्पों ले जा रहे दो व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार ।


थाना कपिलवस्तु पुलिस द्वारा 09 बोरी यूरिया खाद व 01 अदद टेम्पों ले जा रहे दो व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार
शशि भूषण दुबे
कपिलवस्तु सिद्धार्थ नगर (संज्ञान दृष्टि)
अभिषेक कुमार अग्रवाल पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सिद्धार्थनगर* के आदेश पर अपराध एवं अपराधियो व रोकथाम तस्करी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्री सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* व श्री अखिलेश वर्मा क्षेत्राधिकारी सदर* के कुशल पर्यवेक्षण में व श्री ज्ञानेन्द्र कुमार राय प्रभारी निरीक्षक थाना कपिलवस्तु सि0नगर* के नेतृत्व में आज दिनांक 09.09.2023 को थाना स्थानीय के पुलिस बल द्वारा दो व्यक्ति जो एक टेम्पों से 09 बोरी यूरिया खाद भारत से नेपाल तस्करी कर रहे थे, गिरफ्तार किया गया, बरामद माल को कब्जा पुलिस में तथा अभियुक्त को हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्त व बरामद माल को धारा 11 कस्टम अधिनियम के अंतर्गत कस्टम कार्यालय खुनुवा रवाना किया गया ।
चौकी प्रभारी रामकुमार राजभर व मैं पुलिस टीम के साथ किया गया गिरफ्तार