13 सितंबर को होगा आयुष्मान भव: अभियान का आगाज

0

13 सितंबर को होगा आयुष्मान भव: अभियान का आगाज

“आयुष्मान भव: अभियान” : सीडीओ ने ली अभियान क्रियान्वयन की बैठक, दिए निर्देश

धर्मेश शुक्ला, मतीन उस्मानी

लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़)। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने आयुष्मान भव: अभियान के शुभारंभ एवं क्रियान्वयन को लेकर संबंधित अन्तर्विभागीय समन्वय के लिए अधिकारियों की बैठक ली।

सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जनसमुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से संतृप्त करने के उद्देश्य से आयुष्मान भवः नाम के एक अभियान का संचालन किया जाना है। अभियान का शुभारंभ महामहिम राष्ट्रपति 13 सितंबर को सुबह 11 बजे से वर्चुअल शुभारंभ करेगी। अभियान 05 चरणों में आयोजित होगा। जिसमें सेवा पखवाडा, आयुष्मान आपके द्वार, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा तथा आयुष्मान ग्राम पंचायत/आयुष्मान नगरीय वार्ड शामिल है। सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। जो स्वच्छ भारत अभियान, रक्तदान महादान, अंगदान शपथ थीम पर आधारित होगा। आयुष्मान आपके द्वार 3.0 के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत 17 सितंबर से सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे।

सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने अभियान की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताते हुए सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा, आयुष्मान ग्राम की चरणबद्ध अभियान की विस्तृत जानकारी दी।

बैठक में सीएमएस डॉ चंदानी, एसीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता, डिप्टी सीएमओ डॉ धनीराम, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ लालजी पासी, डीपीओ भारत प्रसाद, डीपीआरओ सौम्यशील सिंह, सभी तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी, डीपीएम अनिल यादव सहित विभिन्न विभागों से जुड़े अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

%d