फर्जी हस्ताक्षर कर एल०आर०डी०सी के पास आवेदन देकर जमीन हड़पने का चल रहा खेल


फर्जी हस्ताक्षर कर एल०आर०डी०सी के पास आवेदन देकर जमीन हड़पने का चल रहा खेल ।
नहीं कराया गया जमीन चिन्हित, और ना ही दिया गया जमीन सत्यापन कागजाद
संज्ञान दृष्टि टीम
गया (संज्ञान दृष्टि) मामला गुरारू थाना क्षेत्र का असनी गांव से जुड़ा है जहां संजय कुमार निवासी ने बताया की बीते दिन पहले जमीनी विवाद को लेकर मीडिया द्वारा खबर चलाया गया था जिसके कारण अंचला अधिकारी के द्वारा अमीन नवीन कुमार को भेज कर जमीन माफी कर सत्यापन करने के लिए आदेश दिया गया था, लेकिन अमीन नवीन कुमार विपक्षी संतोष प्रजापति से साठ गाठा रखते हुए आधा,अधूरा मापी कर कई प्लाटों को गलत प्लॉट संख्या बताकर निकालने की कोशिश किया जब मीडिया ने अमीन से सवाल किया तो अमीन मीडिया के सवालों का कटाक्ष करते हुए भूमि मापी स्पॉट से भाग निकला अब सवाल यह है क्या अंचला अधिकारी और अमीन असनी में दो पक्षों में विवाद करना चाहते हैं पिछले बार भी हो चुका है विवाद, लेकिन जमीन चिन्हित समस्या का नहीं किया जा रहा है समाधान जिससे ग्रामीण है आक्रोश, पुनः हो सकता है दो पक्षों में हिंसा झड़प व विवाद