3106 परिषदीय एवं 16 केजीबीवी में संपन्न हुई नैट परीक्षा ।


3106 परिषदीय एवं 16 केजीबीवी में संपन्न हुई नैट परीक्षा ।
कक्षा 4 से 8 के बच्चों ने तन्मयता से दी नैट परीक्षा
स्पर्श सिन्हा
लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़) जनपद में आज 3106 परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, संविलियन विद्यालयों में कक्षा 4 से 8 के छात्र छात्राओं का और 16 केजीबीवी विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 की छात्राओं का शैक्षिक गुणवत्ता का आंकलन करने के लिए नैट परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि समस्त परिषदीय विद्यालयों और केजीबीवी के कक्षा 04 से 08 के 90 फीसदी छात्र छात्राओं ने नैट परीक्षा में प्रतिभाग किया। नैट परीक्षा 09 से 10:30 के मध्य संपन्न हुई। परीक्षा के उपरांत 10:30 से 11:30 के मध्य आंकलन प्रपत्रों की स्कैनिंग की गई। बीएसए ने यह भी बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, एसआरजी और एआरपी ने विद्यालयों का सुपरविजन किया। परीक्षा में किसी प्रकार की समस्याओं के लिए जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम के सदस्यों ने उनका निराकरण किया। स्टेट लेवल की समस्या के लिए विद्या समीक्षा केंद्र लखनऊ से बात की गयी। इस परीक्षा में जनपद स्तरीय समस्त अधिकारियों ने भी विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया है। बता दें कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने पलिया व बिजुआ विकास क्षेत्र के कई विद्यालयों में निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण की नैट परीक्षा के माध्यम से छात्रों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार होगा। विभाग की ओर से संचालित निपुण भारत मिशन अभियान के तहत लागू की नई शिक्षा नीति को प्रभावी तौर पर लागू करने के लिए कक्षा 04 से 05 तक नौनिहालों के भाषा व गणित विषय में तथा कक्षा 06 से 08 में गणित व विज्ञान विषय में अपेक्षित अधिगत स्तर पर सुधार के लिए लक्ष्य निर्धारित शिक्षण कार्य किया जा रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने परीक्षा को सकुशल शुचितापूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों , खंड शिक्षा अधिकारियों जिला समन्वयकों, एसआरजी, एआरपी, शिक्षक, शिक्षिकाओं व पर्यवेक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
परीक्षा का संचालन जिला समन्वयक प्रशिक्षण दीपक अवस्थी ने किया।







