यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में आकर्षण का केंद्र बनी तराई कला एवं संस्कृति

0

● तराई वेलफेयर एसोसिएशन एवं विओम फाउंडेशन के विवेक श्रीवास्तव ने व्यापार शो में पहुंचकर किया तराई प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन

राष्ट्रीय व वैश्विक स्तर पर उत्तर प्रदेश के आर्थिक व सांस्कृतिक क्षेत्रों में बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्रेटर नोएडा में आयोजित पांच दिवसीय यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 में तराई कला, संस्कृति अपनी छाप छोड़ते हुए वैश्विक फलक पर आकर्षण का केंद्र बन रही है।
उल्लेखनीय है कि विगत 21 सितंबर को इस बहु प्रतीक्षित व्यापार शो का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में किया था। समूचे सूबे से लगभग 2000 से ज्यादा प्रदर्शकों ने इस व्यापार शो में प्रतिभाग किया था। व्यापार क्षेत्र अलग अलग स्टालों से सुसज्जित इस ट्रेंड शो में तराई क्षेत्र की कला, संस्कृति से सुसज्जित स्टालों ने मेहमानों एवं मेजबानों के ह्रदय पटल पर अलग अलग स्थान बनाया। तराई क्षेत्र के लखीमपुर खीरी जिले की प्रतिभाओं द्वारा घास व केले के फाइबर से बनी पर्स, टोकरी आदि उत्पादों ने जहां एक तरफ लोगों को मोहा वहीं दूसरी तरफ सीतापुर जिले की दरियो की धूम रही।
खीरी जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए श्रीमती मंतिया और उनकी बेटी ने वहाँ कमान संभाल रखी है।


तराई वेलफेयर एसोसिएशन एवं विओम फाउंडेशन से जुड़े लखीमपुर के समाजसेवी विवेक श्रीवास्तव ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में पहुंचकर तराई कला एवं संस्कृति से सुसज्जित स्टालों की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर ऊर्जित किया, उन्होंने बताया कि ट्रेड शो में तराई हुनर छाया रहा और दुनिया देख रही है तराई कला एवं संस्कृति की झलक।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: