चेयरमैन के आह्वान पर आगे आया रोटरी क्लब लखीमपुर


स्पर्श सिन्हा
लखीमपुर ( संज्ञान न्यूज)। रोटरी क्लब लखीमपुर सेंट्रल ने हिंदू कर्मकांड स्थल के लिए नगर पालिका लखीमपुर को तीन बेंचे प्रदान की।
बताते चलें कि हिंदू कर्मकांड स्थल (हाथीपुर गुरुद्वारे के निकट), नगर पालिका अध्यक्ष डॉ इरा श्रीवास्तव के नेतृत्व में, इस कर्मकांड स्थल का जीणोद्धार कराया जा रहा है ।
इसी नेक कार्य में सहभागिता करते हुए रोटरी क्लब लखीमपुर सेंट्रल द्वारा वहां पर आने वाले लोगों की सुविधा के लिए, आज तीन बेंच नगर पालिका लखीमपुर खीरी को प्रदान की ।
इस अवसर पर क्लब के चार्टर सेक्रेटरी रो राजेश सक्सेना जी ने बताया कि रोटरी क्लब लखीमपुर सेंट्रल वर्ष पर्यन्त समाज उपयोगी आवश्यक कार्यों को संपन्न करता है तथा क्लब और संस्था के सदस्यों के योगदान से जरूर उपयोगी सामान, सेवार्थ प्रदान करता है ।


इसी क्रम में आज का यह कार्यक्रम हिंदू कर्मकांड स्थल पर नगर पालिका लखीमपुर के साथ संपन्न किया गया ।
कार्यक्रम में अधि. अधि. संजय कुमार, सभासद विक्रम गुप्ता, जे ई अमरदीप, देवाशीष, अध्यक्ष रो संजय अग्रवाल, सचिव रो अमित गुप्ता, आई.पी.पी. रो प्रतीक बरनवाल, पूर्व अध्यक्ष रो हर्ष गुप्ता समेत रो प्रदीप गुप्ता, रो अमन डोगरा, रो सुनील अग्रवाल, पूर्व सेक्रेटरी रो अरविंद मिश्रा समेत क्लब के तमाम सदस्य के साथ साथ सम्मानित वार्डवासी उपस्थित हुए ।