इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे के लिए कवायद शुरू ।


इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे के लिए कवायद शुरू
कुछ सीटें घटक दल के लिए छोड़ सकती है सपा, कभी न जीतने वाली सीटें छोड़ सकती है सपा, शीघ्र ही राज्यवार बैठक कर किया जाएगा मंथन, यूपी की करीब 18 सीटों पर सपा दावा नहीं करेगी, बागपत,मेरठ,गाजियाबाद,नोएडा की सीट देगी सपा, अलीगढ़,मथुरा, आगरा,हाथरस ,बरेली की सीट देगी सपा, कानपुर,पीलीभीत,धौरहरा बस्ती वाराणसी की सीट देगी, सुल्तानपुर,लखनऊ की सीट पर दावा नहीं करेगी सपा, अमेठी,रायबरेली में सपा अपना प्रत्याशी नहीं उतारती है.