गुरुआ के गाड़ेरीबीघा एक ही रात मे चार घरों चोरी


संवाददाता रंजीत कुमार
गुरुआ (संज्ञान न्यूज़)थाना क्षेत्र मंदा पंचायत के गाड़ेरीबीघा गॉव मे चोरों ने एक रात मे चार घरों मे चोरों करने का प्रयास किया दो घरों में मे चोरी करने मे असफल रहे।वही साधु यादव के घर से सत्तर हजार रुपये नगद एवं लाखों रुपये के सोने का चैन कान बाली,पायल चोरों बक्से मे रुपये एवं गहने को उठा ले गया एवं पारस मेहता के घर से पांच हजार रुपये व गहने की चोरी चोरों ने कर ली बताते चले की गुरुआ मे इन दिनों चोरी की घटनाये गुरुआ थाना क्षेत्र में चरम सीमा पर पहुच गई कभी किसानो की मोटर पंप तो कभी घरों मे चोरियों कभी दुकान में चोरियों लगातार चोरी की घटनाओं घट रहीं पर प्रशासन इसे रोकने में नाकाम साबित हो रहीं ।बीते कुछ दिनों पहले गुरुआ बाजार मे पुलिस गश्ती के दौरान एक ज्वेलरी दुकान में सेंध मार कर लाखों की ज्वेलरी एव कैश रुपये चोरी कर ली थी जिसे गुरुआ थाना क्षेत्र के लोगो मे काफी भय व्याप्त है।

