गोमटगिरी इंदौर जैन मंदिर की सुरक्षा की गुहार- शिवानी जैन एडवोकेट

0

संज्ञान न्यूज डेस्क

अलीगढ़ (संज्ञान न्यूज़)।
ऑल ह्यूमंस सेव एंड फॉरेंसिक फाउंडेशन डिस्टिक वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट ने कहा कि कलयुग की ये कैसी बलिहारी है। पर्वराज में थाने पर जैन समाज ने रात बिताई है। देवी अहिल्या की पावन वसुंधरा इंदौर स्थित दिगंबर जैन तीर्थ गोमट गिरी आज अति संवेदनशील बन गया है आज अन्य समाज के द्वारा कोर्ट के स्टे होने के बाद भी पक्का निर्माण कर लिया गया । इस घटना की जैन समाज घोर निंदा करता है।इतिहास गवाह है कि आज तक जैन समाज ने किसी भी धर्म संप्रदाय के धार्मिक आस्था के आयतनो पर इस तरह की घटना को नहीं किया ।फिर लोग क्यों हमारे साथ ऐसा व्यवहार करते हैं। ये मेरी समझ से परे है । जबकि हमारे पास बाउंड्री बनाने के हाइकोर्ट के आदेश के बाद भी रोक लगा रखी है । यह अन्याय है , कुठाराघात है , जैन आस्था के साथ खिलवाड़ है ।


गोम्मटगिरी की रक्षा सुरक्षा के लिए समाज के 500 से 700 जैन समाज के व्यक्ति और महिलाओं द्वारा सामायिक , प्रतिक्रमण आरती गांधीनगर थाने पर की गई । रात्री विश्राम धरना भी थाने पर ही किया गया। तीर्थों की रक्षा -सुरक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है। इनकी प्राचीनता ऐतिहासिकता पुरातत्त्वता प्रमाणिकता ज्यों की त्यों बनी रहनी चाहिए। आज जो लोग धर्म तीर्थ की रक्षा के लिए आए हुए है। उनके नाम इतिहास के पन्नों पर स्वर्णिम अक्षरों में लिखे जायेगे। दिनांक 28 सितंबर को अनंत चौदस है ।सुबह गांधीनगर थाने दोपहर 12:30 परम पूज्य मुनि श्री पूज्य सागरजी महाराज के सानिध्य संपन्न किए जाने का प्रोग्राम भी जैन समाज ने रखा है।
डॉ एच सी विपिन कुमार जैन ट्रस्टी भारतीय जैन मिलन फाउंडेशन, डॉ एच सी अंजू लता जैन, डॉ कंचन जैन थिंक मानवाधिकार संगठन की एडवाइजरी बोर्ड मेंबर एवं मां सरस्वती शिक्षा समिति की उपाध्यक्ष, संरक्षक डॉ राजेंद्र कुमार जैन, सरोज जैन, मुन्नी देवी जैन, अनीता जैन आदि ने कहा कि जैन समाज में इस घटना को लेकर रोष व्याप्त है। पुलिस प्रशासन से अनुरोध है कि
दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें।

About Author

Leave a Reply

%d