जनसंवाद कार्यक्रम में अधिकारियों ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं


संवाददाता रज़ा सिद्दीक़ी
गया (संज्ञान न्यूज़) शेरघाटी प्रखंड के चेरकी पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में मंगलवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी स्नेहिल आनंद ने सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से जनता और पदाधिकारी सीधे एक-दूसरे से रुबरू हो रहे हैं। ग्रामीणों को कई अन्य महत्वपूर्ण योजना की जानकारी मिल रही है। साथ ही पदाधिकारी भी ग्रामीण की समस्या से ऑन द स्पॉट अवगत हो रहे हैं। ताकि समस्या का त्वरित समाधान किया जा सके।


उन्होंने बताया कि जन संवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से पीएम आवास योजना, जल नल योजना, मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, राशन कार्ड, कल्याण, संखिकी, श्रम प्रवर्तन, छात्रवृति, आंगनबाड़ी, राजस्व विभाग व अन्य विभाग के पदाधिकारी अपने-अपने विभाग द्वारा पंचायतों में चलाई जा रही है। सभी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को विभाग के अधिकारियों ने दिया गया।
वही जनसंवाद के तहत ग्रामीणों ने मुख्य रूप से राशन कार्ड नहीं बनने और जल नल योजना के बदहाली की शिकायत के साथ सरकारी विद्यालयों में पठन-पाठन की व्यवस्था में सुधार के अलावा ओवर बिलिंग एवं लो वोल्टेज को लेकर अपनी बात रखी।
इस मौके पर मुखिया फुलवा देवी, सुधीर तिवारी, बीपीआरओ विजय कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह, पीओ योगेंद्र सिंह, मुखिया प्रतिनिधि जावेद खां, सरपंच फेकू दास, पंचायत समिति सदस्य अरमानउल्लाह खां, मोहम्मद शाहिद हसन, शाहरुख खान, नानिक पांडे, धीरू यादव, प्रकाश मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।