नवनियुक्त पदाधिकारी एवं वार्ड अध्यक्षों की सम्मान समारोह va एक दिवसीय बैठक रखी गई

0

संवाददाता रज़ा सिद्दीक़ी

गया (संज्ञान न्यूज़) गया के गांधी मंडप में राष्ट्रीय जनता दल गया महानगर के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव जी के अध्यक्षता में महानगर के नवनियुक्त पदाधिकारी एवं वार्ड अध्यक्षों की सम्मान समारोह सा एकदिवसीय बैठक रखी गई नव मनोनीत पदाधिकारी का प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय जनता दल का झंडा देकर सम्मानित किया गया साथी साथ महानगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव ने कहा की सभी प्राधिकारियों को गया महानगर सभी 53वार्डों में संगठन मजबूत करने का आवाहन किया इस कार्यक्रम में उपस्थित जिला अध्यक्ष निजाम भाई महानगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव बुलबुल अंसारी महानगर उपाध्यक्ष राजू सिंह प्रदेश सचिव चंद अंसारी क्यों अंसारी राजेश यादव इलियास अंसारी रंजन भदानी रंजीत ताम्रकार वीर प्रताप चौहान विजेंद्र प्रभाकर विश्वजीत कुमार रश्मि सिंह मधु देवी सीताराम यादव महमूद आलम सद्दाम आलम विक्रम यादव उदय भारती विकास कुमार संजय चंद्रवंशी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

About Author

Leave a Reply

%d