मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोहानीपुर, बरगधहा एवं छ गाँव का किया भ्रमण


(आम जनता को किया आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित)
शैलेन्द्र गुप्ता, ब्यूरो चीफ संज्ञान न्यूज़
रायबरेली (संज्ञान न्यूज़) जनपद में आयुष्मान भवः अभियान चल रहा है ।इसी क्रम में बृहस्पतिवार अवकाश के दिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह ने ब्लॉक हरचंदपुर के तहत लोहानीपुर,छतैया, एवं एवं बरगदहा गाँव का भ्रमण कर यहाँ के लोगो को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आयुष्मान कार्ड के लाभ के बारे में जानकारी दी कि आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का लाभ लेने के लिए आयुष्यमान कार्ड बनाया जाता है । इस योजना के तहत आने वाले परिवार पाँच लाख तक का कैशरहित इलाज योजना के तहत सूचीबद्ध सरकारी एवं निजी अस्पताल में करा सकते हैं ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थी आयुष्मान कार्ड स्वयं या अन्य किसी के सहयोग से बना सकते हैं । लाभार्थी गूगल के प्ले स्टोर पर जाकर आयुष्मान एप डाउनलोड करें और लाभार्थी के रूप में अपना लॉग इन कर सकते हैं । एप पर दी गई प्रक्रिया को फॉलो करते हुए आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं ।
इसके साथ लाभार्थी अपनी पात्रता जानने व निःशुल्क इलाज के लिए हेल्पलाइन नम्बर -1800 -180-4444 पर कॉल कर सकते हैं , नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जा सकते हैं या नजदीकी सूचीबद्ध अस्पताल में जाकर आरोग्य मित्र से मिल सकते हैं।


कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक अभिलेखों जैसे आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/ प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री द्वारा बुलावा पत्र की जरूरत होती है |उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाने के लिए अधिक संख्या में लोग कार्ड बनवाएं ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपील की कि सभी चिन्हित लाभार्थी अपने राशन कार्ड एवं आधार कार्ड के साथ कोटेदार के यहाँ लगने वाले आयुष्मान शिविर में या नजदीकि सीएचसी एवं जनसेवा केंद्रों पर जाकर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाएं ।
उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत जनपद में 21. सरकारी एवं 10 निजी अस्पताल सूचीबद्ध है जहाँ पर इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।
जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी डी.एस.अस्थाना ने बताया कि पूरे जनपद में बृहस्पतिवार को 451 कार्ड आवेदित किए गए जिसमें 388 आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं ।