थाना फरधान पुलिस द्वारा, 01 नफर वारण्टी अभियुक्त सोहन पुत्र कुअर पासी को गिरफ्तार किया गया ।


थाना फरधान पुलिस द्वारा, 01 नफर वारण्टी अभियुक्त सोहन पुत्र कुअर पासी को गिरफ्तार किया गया।
मनोज वर्मा,योगेश बाजपाई
लखीमपुर (संज्ञान दृष्टि) पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 04.10.2023 को एक नफर वारण्टी अभियुक्त सोहन पुत्र कुअर पासी नि0 नरैनापुर थाना फरधान जिला खीरी संबंधित मु0नं0 2467-21 अ0सं0 129/98 धारा 324/323/504 भादवि0 थाना फरधान जिला खीरी पेशी दिनांक 07.10.2023 को उसके घर के बाहर से गिरफ्तार कर न्यायालय लखीमपुर खीरी के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
सोहन पुत्र कुअर पासी नि0 नरैनापुर थाना फरधान जनपद खीरी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
- उ0नि0 मो0 मुश्ताक
- का0 सतपाल सिंह