चारागाह की जमीन पर निर्माण करने वाले प्रधान के खिलाफ होगी कार्रवाई


मुकेश शर्मा
रायबरेली (संज्ञान न्यूज़)। शासन ने चारागाह की जमीन को बचाने के लिए कई बार निर्देश जारी किए हैं लेकिन कुछ ऐसे अतिक्रमणकारी हैं जो जनप्रतिनिधि बनने के बाद खुद को क्षेत्र का बादशाह समझते हैं ऐसे ही एक प्रधान के खिलाफ एसडीएम ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं ।
मामला रायबरेली जिले की सदर तहसील का है जहां पर हरचंदपुर क्षेत्र के पांडेपुर गांव में प्रधान के ऊपर चारागाह की जमीन पर दुकान बनवाने का आरोप है इस मामले में सदर एसडीएम मिथिलेश कुमार त्रिपाठी ने जांच के आदेश दे दिए हैं और आरोपी प्रधान पर कार्रवाई के साथ-साथ निर्माण को भी गिराने का निर्देश दे दिया है ।
रायबरेली जिले में ऐसे कई और भी मामले देखने को मिले हैं जिसमें अवैध रूप से चारागाह और ग्राम सभा की जमीन पर निर्माण करवाने वाले सक्रिय हैं ।


मिथिलेश कुमार त्रिपाठी एसडीएम सदर