शहनाज हुसैन सैलन का सांसद विजय मांझी वं जदयू महानगर अध्यक्ष राजु वर्णवाल के द्वारा किया गया उद्घाटन

0

संवाददाता रज़ा सिद्दीक़ी

गया (संज्ञान न्यूज़) गया के राय काशीनाथ मोड़ स्थित दा इंपेरियल ताहिरा काम्प्लेक्स में शहनाज हुसैन सैलन का उद्घाटन गया के सांसद विजय मांझी वं जदयू महानगर अध्यक्ष राजु वर्णवाल ने फिता काटकर किया। इस मौके पर सासद विजय मांझी जदयू महानगर अध्यक्ष राजू बरनवाल ने संचालक और कर्मियों को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि सैलून स्थानीय लोगों को फैशन और अधिक मॉडल बनने की दिशा में प्रेरित करेगा।इस मौके पर सदफ अरशद ने कहा कि इस सैलून हेयर कट, हेयर मसाज, तथा हेयर से संबंधित सभी सर्विस, सभी सुविधाएं एक ही छत के उपलब्ध कराई गई है उन्होंने शहर वासियों से अपील की की एक बार उनके सैलून में अवश्य पधारे।मौके पर उपस्थित उमर खान, मुमताज खान, फरहान खान, ममता सिंह, पूजा जी, इरम खान, विपुल सिन्हा, इमराना खातून, सुल्ताना खातून, सोफिया जी, अन्य लोग मौजूद रहें।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: