थाना उचौलिया पुलिस द्वारा, अवैध तमंचा-कारतूस बरामद कर अभियुक्त इसतियाक पुत्र मुस्तफा को गिरफ्तार किया गया


मनोज वर्मा
लखीमपुर (संज्ञान न्यूज़)। पुलिस अधीक्षक, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 06.10.23 को भैसठा मोड़ बहद ग्राम कल्लुआ से अभियुक्त इसतियाक पुत्र मुस्तफा नि0ग्राम गदमापुर थाना उचौलिया जिला खीरी के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 262/23 धारा 3/25 ए एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
इसतियाक पुत्र मुस्तफा नि0ग्राम गदमापुर थाना उचौलिया जनपद खीरी
बरामदगी
01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर
03 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
- वरिष्ठ उ0नि0 श्री सोवरन सिहं थाना उचौलिया जनपद खीरी
- हे0का0 जयप्रकाश पटेल थाना उचौलिया जनपद खीरी
- हे0का0 विकास सिहं थाना उचौलिया जनपद खीरी