नगर क्षेत्र में संपन्न हुई दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की परामर्श गोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला

0

● विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के माता-पिता एवं अभिभावकों ने अपनी समस्याएं बताई जिनका निराकरण कार्यशाला के प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया।

लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज)। कचहरी रोड स्थित नगर संसाधन केंद्र नगर क्षेत्र में समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की परामर्श गोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र फूलचंद के द्वारा किया गया। श्री फूलचंद ने माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ किया । इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी श्री फूलचंद के द्वारा गोष्ठी में उपस्थित अभिभावकों को विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को आगे बढ़ाने उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप विभाग के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने सभी को कोई ना कोई विशेष उपलब्धि दी है इन विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के पास भी कई योग्यताएं हैं।

आवश्यकता है हमें और आपको उन्हें समझने की और उनको संबल प्रदान करने की। विशेष शिक्षकों के द्वारा दिव्यांग बच्चों को दिए जाने वाले प्रेरणादाई निर्देशन के बारे में विस्तार से बताया। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के माता-पिता एवं अभिभावकों ने अपनी समस्याएं बताई जिनका निराकरण कार्यशाला के प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन विवेक गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र के समस्त स्टाफ के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। विशेष शिक्षक के रूप में प्रहलाद, विवेक त्रिपाठी, कामिनी मिश्रा एवं अपर्णा पांडे उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

%d