सुल्तानपुर विद्युत महकमे में एक और बड़ा भ्रष्टाचार हुआ उजागिर

0

सुल्तानपुर जहा बीते दिनों अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद व अधिशाषी अभियंता ने किया था बड़ा मीटर घोटाला
आज फिर विद्युत उपकेंद्र पर स्थांतरण हो चुके अवर अभियंता राम जन्म का भी कारनामा हो रहा है उजागिर। जहा विद्युत उपभोगताओ के नए संयोजन पर लगने वाले मीटर को तो अवर अभियंता महोदय ने बिल में तो फीड कर दिया लेकिन विद्युत उपभोक्ताओं के परिसर पर नही लगवाया।वही कई दिनों से चल रहे मीटर के धर पकड़ में आज के एन आई उपकनेंद्र पर बने अवर अभियंता कक्ष में रखे दर्जनों मीटर कैमरे में कैद हो गए है।
वही इस पूरे प्रकरण में अधिकारियों को अवगत भी करा दिया गया अब देखना स्थानांतरण हो चुके अधिकारी अवर अभियंता राम जन्म पर क्या होगी कार्यवाही।

About Author

Leave a Reply

%d