श्री चित्रगुप्त कायस्थ धर्मशाला लखीमपुर में संपन्न हुआ नियमित योगाभ्यास
भारतीय योग संस्थान द्वारा संचालित नि: शुल्क योग साधना केंद्र श्री चित्रगुप्त कायस्थ धर्मशाला , चित्रगुप्त पुरम , गढ़ी रोड, लखीमपुर में नियमित योग साधना केंद्र पर प्रभातकालीन बेला में 13 योग साधक / योग साधिकाये स्वास्थ लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से उपस्थिति हुए। साधना प्रारंभ करते हुए पहले सूक्ष्म क्रियाएँ , गहरे लम्बे श्वास का अभ्यास, ॐ ध्वनि ,गायत्री मंत्र भावार्थ सहित, आसन, प्राणायाम ,ध्यान तथा लोक कल्याणकारी प्रार्थना शशिकांत श्रीवास्तव , राजेश श्रीवास्तव, लक्ष्मी कांत दीक्षित, मुकेश सक्सेना, संजीव गुप्ता एवं आर.एन.गुप्ता द्वारा विधिवत संपन्न कराई गई।


● भारतीय योग संस्थान द्वारा संचालित है निःशुल्क योग साधना केंद्र
अनिल कुमार श्रीवास्तव
लखीमपुर (संज्ञान न्यूज)। भारतीय योग संस्थान द्वारा संचालित नि: शुल्क योग साधना केंद्र श्री चित्रगुप्त कायस्थ धर्मशाला , चित्रगुप्त पुरम , गढ़ी रोड, लखीमपुर में नियमित योग साधना केंद्र पर प्रभातकालीन बेला में 13 योग साधक / योग साधिकाये स्वास्थ लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से उपस्थिति हुए। साधना प्रारंभ करते हुए पहले सूक्ष्म क्रियाएँ , गहरे लम्बे श्वास का अभ्यास, ॐ ध्वनि ,गायत्री मंत्र भावार्थ सहित, आसन, प्राणायाम ,ध्यान तथा लोक कल्याणकारी प्रार्थना शशिकांत श्रीवास्तव , राजेश श्रीवास्तव, लक्ष्मी कांत दीक्षित, मुकेश सक्सेना, संजीव गुप्ता एवं आर.एन.गुप्ता द्वारा विधिवत संपन्न कराई गई।

