सदर विधायक योगेश वर्मा ने बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाकर किया मिशन इंद्रधनुष 3 का शुभारंभ
डिप्टी सीएमओ/ जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ प्रमोद वर्मा ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष के तीसरे चरण का आगाज 10 अक्टूबर से हुआ है। इस अभियान के अंतर्गत 18998 छूटे हुए बच्चों को और 4745 गर्भवती माता को टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए 3065 सेशन जिलेभर में आयोजित किए जा रहे हैं। सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता के नेतृत्व में संपूर्ण जनपद में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इससे पहले मिशन इंद्रधनुष फेज वन जो अगस्त माह में आयोजित हुआ था में लक्ष्य के सापेक्ष 88 प्रतिशत टीकाकरण किया गया था।


● इस मिशन के अंतर्गत 18998 छूटे हुए बच्चों को और 4745 गर्भवती माताओं का होगा टीकाकरण
प्रांजल श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी ( संज्ञान न्यूज)। सदर विधायक योगेश वर्मा द्वारा मंगलवार को मिशन इंद्रधनुष फेस 3 का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ नरेंद्र सिंह व सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर किया गया।
डिप्टी सीएमओ/ जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ प्रमोद वर्मा ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष के तीसरे चरण का आगाज 10 अक्टूबर से हुआ है। इस अभियान के अंतर्गत 18998 छूटे हुए बच्चों को और 4745 गर्भवती माता को टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए 3065 सेशन जिलेभर में आयोजित किए जा रहे हैं। सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता के नेतृत्व में संपूर्ण जनपद में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इससे पहले मिशन इंद्रधनुष फेज वन जो अगस्त माह में आयोजित हुआ था में लक्ष्य के सापेक्ष 88 प्रतिशत टीकाकरण किया गया था।


वहीं सितंबर माह में चलाए गए मिशन इंद्रधनुष फेस टू में 85 प्रतिशत छूते हुए बच्चों का टीकाकरण किया गया था। तीसरे व अंतिम पेज में लक्ष्य के सापेक्ष 100 प्रतिशत छूते हुए बच्चों और गर्भवती माता के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। जिसके सापेक्ष वृहद स्तर पर अभियान चलाकर मिशन इंद्रधनुष अभियान को पूरा किया जा रहा है या अभियान 10 से 16 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ. विकास सिंह यूनिसेफ डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर मुकेश चौहान, अनिकेत व अंकित सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद है।