चित्रगुप्त भगवान की मूर्ति स्थापना को लेकर देखा जा रहा भारी उत्साह

0

चित्रगुप्त भगवान की मूर्ति स्थापना को लेकर देखा जा रहा भारी उत्साह

संज्ञान न्यूज़ टीम

ग्रेटर नोएडा (संज्ञान न्यूज़)।एक्सटेंशन की छोटी मिलक स्थित मनोकामना मंदिर में आगामी नवरात्रि मे दिनाक 19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक पांच दिवसीय मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम होने जा रहा है , जिसमे अंतिम दिन महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा के साथ नगर फेरी भी होगी, जिसको लेकर नोएडा एक्सटेंशन के कायस्थ समाज मे भारी उत्साह देखा जा रहा है। मान्यताओं के द्वारा चित्रगुप्त भगवान समस्त मानव जाति के पुण्य पाप का लेखा जोखा रखने के साथ साथ जीवित भगवान के रूप में जाने जाते है इसलिए समस्त जाति के लोग भी कार्यक्रम में जुड़ रहे है, साथ ही मंदिर के व्यवस्थापक पवन बंसल भी हर संभव सहायता दे रहे है तैयारियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए।


प्राण प्रतिष्ठा को सफल बनाने के लिए नोएडा एक्सटेंशन की लगभग सभी सोसाइटियो के लोग जुटे है जिसमे मुख्य रूप से डॉ राजीव वर्मा, कमलाकांत श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, अजय लाल, संजयमणि , अजय खरे, डॉ दीपक, राकेश, मनोज, मयंक वर्मा, रत्नेश, नीता, नलिनी, नूतन श्रीवास्तव जैसे अनेकों लोग है, उपरोक्त जानकारी विशाल श्रीवास्तव ने दी।

About Author

Leave a Reply

%d