आगरा में भी मिशन शक्ति के चौथे चरण को किया गया लॉन्च
आगरा में भी मिशन शक्ति के चौथे चरण को किया गया लॉन्च


कपिल चौरसिया की रिपोर्ट
आगरा (संज्ञान न्यूज़) मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस लाइन से निकाली गई रैली,एडीजी ने हरी झंडी दिखाकर महिला सशक्तिकरण रैली का किया शुभारंभ,पुलिस लाइन से रैली शहर के प्रमुख चौराहों का भ्रमण कर सूरसदन पर होगी समाप्त,शहर से लेकर देहात की ग्राम पंचायतों और वार्ड में जाकर महिलाओं से करेंगी संवाद स्थापित,बीट पुलिसिंग कर महिलाओं से जुड़ी समस्याओं का करेंगी निस्तारण,समस्याओं के निस्तारण के साथ सरकार की योजनाओं की दी जाएगी जानकारी, व्हाट्सएप के माध्यम से महिलाओं को जाएगा जोड़ा–एडीजी,महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध–एडीजी

