नदी में डूबने से 14वर्षीय बच्चे की मौत मचा, कोहराम
नदी में डूबने से 14वर्षीय बच्चे की मौत मचा, कोहराम


संवाददाता रंजीत कुमार
गुरुआ गया (संज्ञान न्यूज)।थाना क्षेत्र के काज पंचायत के खैरी टैंरा गांव में नदी में डूबने से एक 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक खैरी टैंरा निवासी धीरजन सिंह के 14 वर्षीय पुत्र प्रियरंजन कुमार है।मिली जानकारी के अनुसार मृतक प्रियरंजन कुमार रविवार के दिन सुबह समय दुर्गा एकारसी वर्त के कलस स्थापना करने को लेकर अपने साथियों के साथ गॉव सटे नदी नहाने गया हुआ था।तभी नहाने के कर्म में पैर फिसल के कारन वह गहरे पानी में चला गया जिसे वह पानी में डूबने लगा।


पानी में अपने साथी को डूबते देख साथ में नहा रहे बच्चे जोर जोर से शोर मचाया तथा इसकी सूचना उनके परिजनों की दी।शोर मचाने एवं आसपास के लोग एवं उनके पिता नदी में कूदकर कड़ी मस्कत के बाद उसे नदी से निकाला लेकिन तब काफी देर हो चुका था।पानी में अधिक देर रहने के कारण किशोर की मौत हो चुकी थी।घटना के बाद परिवार के लोगो को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।घटना की सूचना मिलते ही काज मुखिया रितेश कुमार सिंह पीड़ित के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिया,साथ ही इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार को हिमत व साहस से काम लेने की बात कही।साथ मे यह भी कहा की इस दुःख की घड़ी में आपके साथ हम खड़े है।उन्होंने हर संभव मृतक परिजनों को सरकार से सरकारी सहायता मिलने वाली सहायता राशि दिलाने का भरोसा दिलाया इस घटना को लेकर पूरा गॉव में शोक का माहौल छाया हुआ है