रायबरेली मिल एरिया थाना क्षेत्र के पूरे भुंड में एक महिला के साथ की गई मारपीट

0

रायबरेली मिल एरिया थाना क्षेत्र के पूरे भुंड में एक महिला के साथ की गई मारपीट

शैलेन्द्र गुप्ता

रायबरेली (संज्ञान न्यूज़) मिल एरिया थाना क्षेत्र के भुंड के पुरवा मुजरे अमावा का है। जहां पर अनीता नाम की महिला अपने बच्चों के साथ रहती है। परिवार के द्वारा मिली जमीन पर निर्माण करने के लिए जबरन रोक लगाया जा रहा है। 22 अक्टूबर को कार्य ना बंद करने पर अनीता व उसकी 17 वर्षीय बच्ची व बच्चों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया गया। जिसकी सूचना महिला ने मिल एरिया थाना में लिखित रूप में दी। लेकिन कोई भी उचित कार्यवाही नहीं हुई। उल्टा पीड़ित अनीता पर ही हिस्सा देने का दबाव बनाया जा रहा है। महिला ने यह आरोप लगाया है कि चौकी क्षेत्र की पुलिस उसे पर जबरन दबाव बना रही है कि हिस्सा देकर समझौता कर लो, नहीं तो तुम्हारे पति को फर्जी मुकदमे में फंसा कर उसे जेल भेज दिया जाएगा। अनीता ने अपने बच्चों के साथ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है। परिवार के ही ससुर संकठा व देवर संजय, मनोहर, गुड्डू व इन सभी की पत्नियां शिव देवी आदि ने मिलकर अनीता व उसके बच्चों के साथ मारपीट की है।

जिसमे अनीता की एक उंगली टूट गयी है जिसका मेडिकल भी पुलिस ने कराना उचित नही समझा। इसकी सूचना पुलिस को देने के बाद पुलिस ने मात्र हल्की धारा में एक व्यक्ति को नामित कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि यही सब लोग घर बनाने के लिए अब भी रोक लगा रहे हैं। जिससे महिला पूरी तरह से परेशान है। महिला ने बताया कि यह सभी लोग मुझे जान से मारने की धमकी देते हैं और घर न बनाने के लिए कहते हैं। ऐसे में अनीता कहती है मैं कहां जाऊं। वहीं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही उचित विधिक कार्यवाही की जाएगी।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: