संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव गांव के ही युवक के घर में मिलने से मचा हड़कंप

0

There was a stir when the dead body of a young man was found under suspicious circumstances in the house of a young man in the same village.


मुकेश शर्मा

शिवगढ़, रायबरेली (संज्ञान न्यूज़)। संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव गांव के ही एक युवक के घर में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य संकलित कर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है जानकारी के मुताबिक शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की शाम भौसी गांव निवासी सोनू पुत्र सुमिरन उम्र लगभग 28 वर्ष का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के ही अमर सिंह पुत्र स्व संतलाल के घर के अंदर कमरे में पड़ा मिला वही मृतक के साढू रामरूप निवासी भौसी के मुताबिक मृतक सोनू और अमर सिंह दोनो नशे के आदी थे दोनो साथ में रहते थे दोनो के बीच क्या हुआ कुछ कह नहीं सकते हमें हमारी साली कुशुम प्यारी के द्वारा सूचना मिली की अमर सिंह के घर पर सोनू की लाश मिली है जब हम लोग यहां आए तो देखा कि अमर सिंह के घर के अंदर सोनू का शव पड़ा हुआ है ।

सोनू कल शाम से ही गायब था तो उसे ढूढते हुए हमारी साली कुशुम प्यारी इसके घर आई तो देखा कि उसका शव कमरे में पड़ा हुआ है जैसे ही इसकी सूचना आस पास के ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटना स्थल से साक्ष्य संकलित कर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए पीएम के लिए भेज दिया है वहीं इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक शिवगढ़ अरविंद सिंह ने बताया कि शव के पास से काफी मात्रा में नशे की सामग्री मिली है इसलिए प्रथम दृष्टया नशे की वजह से मौत होना प्रतीत हो रहा है शव को कब्जे मे लेकर पंचायत नामा की कार्यवाही करके पीएम के लिए भेज दिया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की सही जानकारी मिल पाएगी

About Author

Leave a Reply

%d